पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 09 नवम्बर :- अमर शहिदों की याद में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने पातली खुर्द के ग्रामवासियों के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर में 30 रक्तमित्रों ने रक्तदान करकर देश के अनगिनत अमर शहिदों को नमन किया।
शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, सरपंच चन्द्रपाल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।
शिविर का शुभारम्भ सरपंच चन्द्रपाल, विकास मित्तल , अल्पना मित्तल, रामवीर पंच, दीपचंद पंच, क्षेत्रपाल पंच, राजाराम , मनोज ने किया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने रक्तदाताओ का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए।
जहाँ अमर शहिदों ने देश की आजादी के लिए अपना खुन बहाया तो क्या हम किसी अंजान की जान बचाने के लिए रक्तदान भी नही कर सकते। एक इंसान ही दूसरे इंसान के काम आता है।चन्द्रपाल ने कहा कि रक्तदान करके ही हम सच्चे अर्थो में मानवता की सेवा कर सकते है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती। रक्त ही एक एसी चीज है जिससे किसी फैक्टरी में नही बनाया जा सकता।
शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. रवि, पवन भुटानी, गिर्राज, राजकुमार, बिट्टु, ताराचंद, धर्मवती, डिम्पल, गोविन्द सिंह, रुद्र नारायण मित्तल,विकल्प,नेपाल सिंह, गीता, भीम सिंह, आदि ने विशेष सहयोग दिया।
