पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 नवम्बर :- ढाई महिने पूर्व बाइक सवार व्यक्ति से गन प्वाईंट पर हजारों रुपये की नकदी लूटने वाले चौथे आरोपी को सीआईए होड़ल ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सीआईए इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट का एक आरोपी मीतरोल गांव के समीप मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई हरवीर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर उर्फ भूरा निवासी बेढ़ा पट्टी होड़ल बताया।
गहन पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 21 अगस्त की रात एनएच-19 पर बृजभोग ढाबे के समीप बाइक सवार व्यक्ति से गन प्वाईंट पर 45 हजार रुपये की नकदी व जरुरी कागजात लूटे थे और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग बाइक व लूटा हुआ फोन व एक हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।
