पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 नवम्बर :- एवीटी स्टाफ की टीम ने शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार दो युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक बाइक पर अवैध हथियार को बेचने के लिए पलवल आ रहे हैं जो कि आगरा चौक से शहर में एंट्री करेंगे। सूचना मिलते ही एसआई ईश्वर व एएसआई सुभाष के नेतृत्व में टीम गठित कर सिविल अस्पताल मोड़ पर नाकाबंदी की गई।
थोड़ी देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई जिनकों काबू कर तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साकिर निवासी तिलपुर जिला भरतपुर राजस्थान व आईस निवासी ढाणा जिला भरतपुर राजस्थान बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।