पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 नवम्बर :- हर इंसान चाहता है कि जीवन मे ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता।
ऐसा ही पुण्य का कार्य करके पलवल के पातली गेट के निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी और सिंगला टैंट हाउस के जगमोहन सिंगला अमर हो गये। उनकी इच्छा अनुसार उनके पुत्र मनीष सिंगला और परिवार नें उनके नेत्र पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुँज” की मदद से नागरिक अस्पताल पलवल के नेत्र बैंक को दान करवा दिये ।
पलवल डोनर्स क्लब ” ज्योतिपुँज” के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि इस नेत्रदान में पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल , शिव कुमार सिंगला, संजय सिंगला, भगवत सिंगला, अनिल सिंगला,मनीष जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर नागरिक अस्पताल पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मदीप ने नेत्रदानी परिवार और पलवल डोनर्स क्लब ” ज्योतिपुँज” का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। हम इससे किसी दृष्टिहीन के अँधेरे जीवन में रोशनी भर सकते हैं। अब पलवल के नागरिक अस्पाल में भी नेत्रदान की सुविधा उपलब्ध हैं। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
