पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 नवम्बर :- चौ. हीरालाल मैमोरियल सी. से. स्कूल के छात्र योगेश की कमान से निकला तीर गोल्ड मैडल पर जाकर लगा। योगेश के गोल्ड मैडल जीतते ही स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। योगेश ने जयपुर राजस्थान में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित हुई|
तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंडर-14 में हिस्सा लिया था। दो नवंबर को योगेश के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
स्कूल के चेयरमैन धर्मबीर चौहान ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र योगेश, मनीश व ललीत ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन धर्मबीर चौहान ने कहा कि ग्रामीण आंचल में स्थित चौ. हीरालाल स्कूल खेलों में ही नहीं अपितु शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयों पर है। बोर्ड परीक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम की बात हो या सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूल के विद्यार्थी हमेशा स्कूल का नाम रोशन करते रहते है।
इसी कड़ी में स्कूल के छात्र योगेश ने चार चांद लगाकर साबित कर दिया है कि स्कूल पढ़ाई में ही नहीं अपितु खेलों में भी झंड़े गाड़ रहा है। योगेश की कोच रजनी का भी समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल आलोक रावत व चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने तीनों बच्चों का स्कूल में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए अन्य बच्चों को भी इसी प्रकार जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के वाईस चेयरमैन ब्रहमदत्त कौशिक ने कहा कि ग्रामीण आंचल में स्थित स्कूल में विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन करते रहते है। एमडी सागर चौहान ने अपने दादा के साथ मिलकर खिलाडिय़ों का स्कूल में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए जीवन में आगे बढऩे का आर्शिवाद दिया।
