पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 02 नवम्बर :- हरियाणा दिवस पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और जैनिथ नर्सिंग होम पलवल के सयुक्त तत्वावधान में लाईफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की मदद से हथीन में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , अल्पना मित्तल, समाजसेवी नरेन्द्र कुमार ने किया।
शिविर में 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को शुभारंभ हथीन के पुलिस चौकी इंचार्ज रवि कुमार, डा. जी. के. शर्मा, डा. प्रियंका शर्मा, डा. प्रीति गुप्ता, समाजसेवी संजय गर्ग ने किया। रवि कुमार ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में एक मोर्चा भी कमजोर नहीं होना चाहिए। स्वैच्छिक रक्तदान करके रक्तकोष के मोर्चे को भी मजबूत करना हमारा दायित्व बनता है। संयोजक विकास मित्तल ने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से कारण इस समय सभी ब्लड बैंको में ब्लड की कमी हो रही है।
इस कमी को पूरी करना हम सभी का दायित्व बनता है कि राष्ट्र हित मे रक्तदान करें। रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन समाप्त ना हो। सभी रक्तदाताओं ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंटिंग का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान किया है। शिविर संयोजक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है। शिविर में डा.रवि,डा. प्रीति, सुनिता,निशा, रोबिन,संजय, मीना,मनिषा, देवेन्द्र, निर्मल, भीम आदि ने विशेष सहयोग दिया।
