पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 25 अक्टूबर :- विजय दशमी के पावन पर्व पर श्री शिव मंदिर बघेल धर्मशाला राजीव राजीव नगर में “प्रकृति बचाओ” अभियान के तहत पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा दैवीय एवं औषधीय गुणों से युक्त श्यामा तुलसी और घृतकुमारी एलोविरा के पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधों का जीवन में कितना अधिक महत्व है इसके विषय में पर्यावरण सचेतक समिति के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि प्रकृति को बचाना हम सभी की सर्वप्रथम महत्वपूर्ण जिम्मेवारी बनती है। वायु, जल एवं भूमि मनुष्य के द्वारा बढ़ते प्रदूषण से नष्ट हो रहे हैं। हमें मिलकर इनको बचाना होगा। आज नवरात्रि के नवें दिन माँ सिद्धिदात्री की आराधना कन्यापूजन, हवन, के साथ नवरात्रि पर्व का समापन हो रहा है।
विजय दशमी श्री राम की रावण पर विजय और माँ दुर्गा की असुरों पर विजय का पर्व है। हमें भी मिलकर प्रकृति को दूषित करने वाले प्रदूषण रूपी राक्षस पर विजय प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण शुद्धि एवं प्रकृति रक्षा के लिए “हर घर पौधे” अभियान में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी जन क्रांति से हरित क्रांति को लाया जा सकता है। इस अवसर पर समिति पदाधिकारी डॉ0 संजीव विश्वास, विक्रम, प्रेमवती, महेश जोगी, मास्टर थानसिंह, देव, जगदीश, घनश्याम एवं शिवम आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।
