शिविर में 62 युवाओं ने किया रक्दान, 172 का जांचा स्वास्थ्य
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 अक्टूबर :- रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से शनिवार को दुर्गापुर गांव निवासी स्वर्गीय चौ. दयालशरण जेलदार की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण डागर ने किया। शिविर की अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने की व संचालन कुलदीप सिंह एडवोकेट ने किया।
शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने स्वंय रक्तदान कर किया। रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद की टीम ने 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया और चिकित्सकों की टीम ने 172 ग्रामीण व आसपास के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व चर्म रोग विशेषज्ञों सहित अन्य बीमारियों से संबंधित चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरत अनुसार दवाईयां भी मुफ्त में दी गई।
शिविर को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप जेलदार, मंजीत जेलदार, रोटरी क्लब पलवल सिटी की टीम के सदस्य संदीप आघी, संजय तायल, धर्मवीर चौहान, भगत सिंह डागर व अनुप बैंसला के अलावा रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सह सचिव बिजेंद्र सौरोत, दुर्गापुर गांव के सरपंच धर्मेंद्र तेवतिया एडवोकेट, सतीश डागर एडवोकेट, महेंद्र चौहान, मुकेश राणा, सुनील डागर, अमरदीप एडवोकेट व कपिल गोयल सहित जेलदार परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने स्वयं रक्तदान किया और सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते है और किसी का जीवन बचाने से बड़ा और क्या हो सकता है। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि यदि हम मिलकर इसी प्रकार रक्दान शिविर आयोजित करते रहेंगे तो कोई भी व्यक्ति बिना रक्त के नहीं मरेगा, उसे जरूरत के समय अस्पताल में रक्त मिल जायेगा। उन्होंने रोटरी क्लब पलवल सिटी की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब पलवल सिटी हमेशा सामाजिक कार्यो को करता रहता है। रोटरी क्लब का पिछले दो माह में यह चौथा बड़ा रक्तदान शिविर है जो कि हम सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण है।
3 Comments
0mniartist
I’m not that much of a internet reader to be honest but your blogs really nice, keep it up!
I’ll go ahead and bookmark your site to come back later.
Cheers 0mniartist asmr
asmr https://0mniartist.tumblr.com
Great site. Plenty of helpful information here. I’m sending it to several pals ans also sharing in delicious.
And certainly, thank you in your effort! asmr 0mniartist
asmr https://0mniartist.tumblr.com
I do accept as true with all of the concepts you’ve introduced in your post.
They’re very convincing and can definitely work.
Nonetheless, the posts are too brief for starters.
May just you please lengthen them a bit from subsequent time?
Thank you for the post. 0mniartist asmr