रोटरी क्लब पलवल सिटी ने किया आयोजन, 105 यूनिट रक्त एकत्रित, 70 पौधे रौपे|
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 17 सितंबर :- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिन के अवसर पर रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से मिंडकोला गांव के युवाओं एवं विधायक प्रवीण डागर के सहयोग रक्तदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीएम मनोहर लाल द्वारा मिंडकोला गांव में बनाई गई महिला कॉलेज के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हथीन से भाजपा विधायक प्रवीण डागर मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने और संचालन कुलदीप एडवोकेट ने किया। शिविर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना करते हुए 105 युवाओं ने रक्तदान के लिए अपनी बाहें फैलाई। शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए फरीदाबाद ब्लज बैंक की टीम मौजूद रही। इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र 70 वर्ष होने की खुशी में उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से विधायक प्रवीण डागर के कर कमलों से पौधारोपण कराया।
जिस दौरान युवाओं ने उनकी उम्र के हिसाब से 70 पौधे रोपे और उन्हें बड़े होने तक उनकी देखरेख का भी प्रण लिया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। रक्तदान शिविर में गांव के युवा साथियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बड़-चडक़र हिस्सा लिया।
शिविर में सभी के सहयोग से 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और फरीदाबाद ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे भी लगाए। कैंप को चलाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील डागर, सतीश डागर, रामजीत डागर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, दीपेंद्र डागर, क्लब के सदस्य संदीप अघी, संजय अरोड़ा, अनूप बैंसला, संजय तायल, दीपक डागर, देवेन्द्र डागर व नेपाल डागर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
