पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 17 सितंबर :- बंजारा समाज के वर्तमान बीजेपी सांसद उमेश जादव का किया स्वागत। कर्नाटक के सांसद उमेश जादव से बंजारा समाज के गणमान्य लोगों ने उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात की। पलवल के बंजारा समाज के प्रधान रवि बंजारा भी बैठक में शामिल हुए। रवि ने बताया कि इस बैठक में शामिल होने के लिए सांसद उमेश जादव की तरफ से निमन्त्रण मिला बैठक में समाज सुधार व विकास के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
रवि बंजारा ने पलवल क्षेत्र के बंजारा समाज मे व्याप्त बुराइयों के उन्मूलन तथा स्वरोजगार सृजन पर अपना वक्तव्य रखा जिसको सभी ने एक मत से स्वीकार किया। इसी क्रम में स्वरूप सिंह नायक ने सामाजिक सुधार पर अपना भाषण दिया। इस अवसर पर सांसद उमेश जाधव ने हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया। बैठक में सुभाष चौहान, कैलास वर्तिया,जोगेन्दर बब्बर,नरेश बंजारा,दयाराम आदि उपस्थित रहे|