पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 17 सितंबर :- आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के आव्हान पर आशा वर्कर्स ने दूधोला सीएचसी में दिया धरना | धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान गीता देवी ने की और संचालन उप प्रधान राज पांचाल ने किया अपनी मांगों पर चर्चा करते हुए आशा वर्कर यूनियन की नेता रामरति चौहान, व बाला, राजबाला, ने बताया कि हरियाणा सरकार से 26 अगस्त को वार्ता हुई थी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के कोविड-19 से ठीक होने तक 10 दिन का समय मांगा था हमारे संगठन में 15 दिन का समय दिया है और 15 दिन में हमारी मांगों का निवारण करें सरकार, लेकिन 22 दिन हो गए हैं सरकार ने अभी तक कोई बात नहीं की है यदि सरकार का यही हाल रहा तो सरकार को स्वास्थ्य विभाग में बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा
उन्होंने अपनी मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि 2018 में लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने हमारी मांगों को लिखित मे माना था उन मांगों को सरकार लागू नहीं कर रही है सरकार ने माना था कि प्रमोशन में आशा वर्कर्स से एएनएम बनाया जाएगा । सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फर्नीचर व आशा वर्कर को अलमारी दी जाएगी, टच का मोबाइल दिया जाएगा ,और आशा वर्कर की जो 8 एक्टिविटी का पैसा काटा है उसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी ।लेकिन इसके बावजूद किसी भी मांग को सरकार ने नहीं
मांगा हम मांग करते हैं कि 2018 का समझौता लागू किया जाये,
हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा हरियाणा सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए
हमें हरियाणा के पैनल के अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा दी जाए। हमारा पीएफ काटा जाए और हमें ईएसआई की सुविधा दी जाए सरकार हमें एक्स्ट्रा काम के बदले कम से कम ₹4000 का जोखिम भत्ता दिया जाय, सर्वे के लिए सभी तरह के सामान PPE किट मास्क सैनेटाइजर उपलब्ध कराएं ।
आज की सभा को बीरबती शर्मा, रेखा,मीना ,बबली ,जगबती ने भी संबोधित किया और यदि सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो मुख्य मंत्री के OSD के निवास पर धरना देंगे ।यदि 28 सितमबर यदि C M ने वार्ता नही की तो करनाल मे आशाओं का धरना हो गा तथा सरकार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन का सामना करना पड़ेगा उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि चंडीगढ़ कूच के दौरान हरियाणा सरकार ने जो 6 कर्मचारी नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाए हैं वह वापस लिए जाए।
One Comment
plumbing blocks autocad
I am regular visitor, how are you everybody? This piece of writing posted at this site is actually pleasant.