नुंह (मुकेश कुमार) 16 सितंबर :- पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा गौ-तस्करों पर लगाम लगाते हुये सी०एस० स्टाफ नूंह इंचार्ज उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर कार्यवाही करते हुये गौ-तस्करों के चुंगल से गौकसी के लिये ले जा रहे 4 गायों, 3 सांडो व 2 बछङों को छुङाकर गाङी टाटा 407 नंबर AF को कब्जे में लिया :-
सी०एस० स्टाफ नूंह पुलिस इंचार्ज उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी व गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है । सी०एस० स्टाफ द्वारा बीते दिनों भी 4 गौ-तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 19 गौधन को मुक्त कराया गया था तथा एक टाटा 407 व एक ट्रक को पुलिस ने कब्जा में लिया था ।
बुधवार के दिन भी सी०एस० स्टाफ पुलिस ने जिला नूंह के अंतर्गत गांव टपकन स्थित पहाङ मे गुप्तचर की सुचना पर दबिश देकर गौ-तस्करों के चुंगल से 4 गायों, 3 सांडो व 2 बछङों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की तथा गाङी टाटा 407 बिना नंबरी को भी मौका से कब्जा पुलिस में लिया है ।
5 गौ-तस्कर पुलिस को आता देखकर गायों व गाङी को छोङकर पहाङ व उबङ-खाबङ रास्ते का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुये । पुलिस ने गौ-तस्करों की पहचान करते हुये उनके खिलाफ संबधित धाराओं मे थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया है । आरोपितों से बरामद हुये सभी गौधनों को गऊशाला में सुरक्षित भिजवा दिया गया है । आरोपितों को पुलिस द्वारा शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।