नुंह (मुकेश कुमार) 16 सितंबर :- पुलिस अधीक्षक नूंह के नेतृत्व में जिले को नशा मुक्त करने के चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस की टीम ने 38 किलो 840 ग्राम गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक नूंह के नेतृत्व में जिले को नशा मुक्त करने के चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने गुप्तचर की सुचना पर दबिश देकर गांव रायपुरी थाना सदर नूंह के पास कपास के खेतो से एक युवक को भारी मात्रा में गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा एक अन्य सह आरोपी पुलिस को आता देखकर खेतो में खङी ज्वार बाजरा की फसलों में भागने में कामयाब हुआ ।
पकङे गये युवक की पहचान जाकिर पुत्र बगदु निवासी रायपुरी जिला नूंह के रुप में हुई है । थाना सदर नूंह पुलिस ने पकङे गये आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु की है| जानकारी देते हुये सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार इंचार्ज अपराध जांच शाखा तावडू ने बताया की उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम नूंह होडल मार्ग नजदीक पेट्रोल पंप अडबर पर गस्त कर रही थी इस दौरान पुलिस को सुचना मिली की जाकिर पुत्र बगदु निवासी रायपुरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नशीला पदार्थ गांजा तश्करी का काम करता है और आज भी उसने भारी मात्रा में गांजा पदार्थ को प्लास्टिक कट्टो मे छुपाकर कच्चा रास्ता रायपुरी से बाबूपुर पर साबिर के खेत में खङी फसल कपास में छुपाकर रखा हुआ है ।
इस सुचना पर पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करके आरोपी जाकिर उपरोक्त को मौका से दो प्लास्टिक कट्टों मे रखे 38 किलो 840 ग्राम गांजा पत्ती सहित काबू कर लिया तथा बरामद गांजा पत्ती को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी जाकिर उपरोक्त को नियमानुसार मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पुछताछ की गई है तथा मुकदमा में अन्य आरोपी को भी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा । आरोपी का नियमानसार कोविड-19 टैस्ट कराकर रिपोर्ट आने उपरांत आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा।

2 Comments
Nouw.Com
There is definately a lot to learn about this topic.
I like all the points you made.
Isreal Blundell
Good Product. Fast Shipment. Good seller.