पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 27 अगस्त :- कांग्रेस के पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि 28 अगस्त शुक्रवार को उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की चरमराती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ शहर में जुलूश निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ता जुलूश के बाद पुन्हाना मोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। उक्त जानकारी पूर्व विधायक उदयभान ने गुरूवार को अपने निवास पर आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। इस मौके पर उसके साथ पार्टी युवा नेता देवेश कुमार, उदयसिंह सौरोत, राजेंद्र नंबरदार, हेतराम पहलवान व खेमचंद आदि मौजूद थे।
विधायक उदयभान ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सरकार का बिगडती कानून व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है। 25 अगस्त को गांव पेंगलतु में दस वर्ष की दलित समाज की बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पुलिस अभी तक भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इसके अलावा रेलवे फाटक के निकट मिले एक युवक के शव, दो दिन पबले नेशनल हाइवे के पास मिले एक बच्ची के भू्रण इसके अलावा एक दलित समाज की लडकी पिछले दस दिनों से अपने घर से लापता है और आज तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और बेकसुर लोगों को घरों में कैद होकर रहना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन अध्यादेश लाकर जो किसानों के खिलाफ भद्दा मजाक किया है उसके खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगी।
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जो कोरोना महामारी के चलते शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की है वह सरकार की व्यापारी विरोधी घोषणा है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना बीमारी ने पहले ही व्यापारी का व्यापार पूरी तरह से छीन लिया है और अब सरकार दो दिन बाजार बंद रखवाकर व्यापारियों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार के घोटाले भी आए दिन जनता के समक्ष आ रह हैं। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता सुबह दस बजे पुन्हाना मोड पर एकत्रित होगें उसके बाद सरकार के खिलाफ विरोध जुलूश निकालकर एसडीएम के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
4 Comments
เบอร์สวย
Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.
กรองหน้ากากอนามัย
These are actually great ideas in concerning blogging.
ทิชชู่เปียกแอลกอฮอล์
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
ปั้มไลค์
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.