पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 25 अगस्त :- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल द्वारा विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्षद मोहित कालड़ा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता अखंड भारत संस्कार सभा के अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप आर. एस. योगा संस्थान के प्रबंधक फतेह राम शर्मा, ओम फाउंडेशन के सचिव धीरज जटवानी तथा अनुभूति फाउंडेशन के संरक्षक दीपचंद सौरोत उपस्थित रहे जबकि आयोजित कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला संयोजक विष्णु गौड़ ने किया। मुख्यअतिथि मोहित कालड़ा ने विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक मानव को अपने जीवन में सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग करना चाहिए।
बृजेश शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं में बचपन से ही अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों का समावेश किया जाता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को स्काटिंग में जुडऩे का आह्वान किया। संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरौत ने कहा कि स्काउटिंग में उम्र की कोई सीमा नहीं है, केवल व्यक्ति के हृदय में सेवा का भाव होना चाहिए।1अगस्त 1907 को स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल ने प्रथम शिविर का आयोजन किया था। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड पलवल में मोहित कालड़ा तथा धीरज जटवानी को जिला संयोजक, बृजेश शर्मा तथा नरेश चौधरी को जिला प्रेरक तथा फतेह राम शर्मा को जिला सलाहकार के रूप में शामिल किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक तथा अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से जिले में स्काउटिंग की गतिविधियों को और भी अधिक ऊर्जा एवं गति मिलेगी। इस अवसर पर एबीआरसी. महेश गौड़, ज्ञानचंद सौरोत, ललित योगाचार्य, गिरधर रावत, करतार सिंह, जिला प्रशिक्षक हरीश चन्द, भगवान सिंह सौरोत, आपदा प्रबंधन में जिला प्रशिक्षक प्रभु दयाल हंस, वीर सिंह चंदेल, स्काउट लीडर, लक्ष्मण भारद्वाज, अनुज चौहान , चेतराम चंदेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
9 Comments
Maritza Seiley
https://www.evensi.com/profile/12bet/3549667/savethedate/Finally, it features trinity unlike maps that are changed in or so updates.
https://letterboxd.com/12bet/
3:00 p.m. Celebrated halting creator, Horny Pitchford, will likewise stimulate an appearance at the Gage Informer kiosk ‘tween 11:30 to 12:30 to specifically bless autographs, need pictures with fans & to result entirely their queries kindred to the forthcoming title, Battleborn.
sex education cast remi milburn
me want to sex with a lot of people panis
SMS
Thanks so much for the blog post.
เบอร์สวยมงคล
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
แผ่นกรองหน้ากากอนามัย
I really like and appreciate your blog post.
ทิชชู่เปียกแอลกอฮอล์
I like the valuable information you provide in your articles.
ปั้มไลค์
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Replica Breitling B50
Quick and easy.