पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 25 अगस्त :- होडल थाना पुलिस ने मोटर साईकिल चोंरी के मामले मे दो आरोपीयों को गिरफतार किया है। आरोपीयों से चोरी की तीन बाईक बरामद हुई है। आरोपीयों को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक मौहम्मद ईलियास प्रबन्धक थाना होडल ने बताया कि दिनांक 24.08.2020 को प्रधान सिपाही लक्ष्मण व उनकी टीम बस अडडा होडल के पास मौजूद थी कि उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुन्हाना चौक से 22 अगस्त को मोटर साईकिल चोंरी करने वालें चोर मोटर साईकिल सहित बस अडडा होडल पर पहुंचने वाले है। सूचना पर नाकाबन्दी करके दोनो आरोपीयों को चोरीशुदा बाईक सहित काबू किया गया। पुछताछ मे आरोपीयों की पहचान मनोज निवासी तुहीराम कालोनी पलवल व एक औपचारी बालक निवासी पुन्हाना के रूप मे हुई। आरोपीयों ने पुछताछ मे इस वारदात के अतिरिक्त पलवल से एक मोटर साईकिल व कई वारदात जिला नूहं मे करनी ब्यान की है। पुलिस हिरासत के दौरान चोरीशुदा दो अन्य बाईक भी बरामद की गई। आरोपीयों को आज सम्बन्धित न्यायालय मे पेश किया गया।
फ़ोटो कैप्शन:- 25 palwal-07
