पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 19 अगस्त :- आशा वर्कर यूनियन की हड़ताल 13 दिन में प्रवेश कर गई आज सिटी थाना पलवल ने हड़ताली आशा वर्कर्स को सरकारी अस्पताल से हटाने का प्रयास किया जिसके खिलाफ आशा वर्कर्स गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रशासन की जोर जबरदस्ती का विरोध किया टकराव होते होते बच गया आशा वर्कर्स अस्पताल में ही रही अपना आंदोलन शांतिपुर चलाया आज की अध्यक्षता जिला प्रधान गीता देवी ने की संचालन रामरती चौहान ने किया|
सीटू की प्रांतीय प्रधान सुलेखा ने अपने संबोधन में बताया कि 18 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशा वर्कर यूनियन से बातचीत के लिए बुलाया था जहां दो हजार अट्ठारह के समझौते में स्वास्थ्य सेंटरों पर अलमारी देने फर्नीचर देना आशा वर्कर से एएनएम बनाना न्यूनतम वेतन देना आशा वर्कर का न्यूनतम वेतन देना तथा रिपोर्ट लेने के लिए मोबाइल फोन देने का वादा किया था फोन न देकर केवल सरकार के चाहते अंबानी की जिओ की सिम दे दी हम जब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती|
अपनी मांगों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहां की सीआईटीयू के 6 जिलों की आशा वर्कर स्वास्थ्य मंत्री का 21 अगस्त को घेराव करेंगे और जब तक मांगे नहीं मानी जाती आशा वर्कर्स लगातार 6 से 7 जिलों की आशा वर्कर अम्बाला को आंदोलन का केंद्र बनाएंगे जब तक आशा वर्कर अपनी मांगों का समाधान सरकार से नहीं करा लेंगी आंदोलन में कोई कोताही नहीं होगी पलवल जिले के चिकित्सा अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों से अपील की वे सरकार से आशा वर्कर की मांगों का समाधान कराए|
आशा वर्कर्स को अस्पताल से हटाने का प्रयास न करें अन्यथा सीआईटीयू, सर्व कर्मचारी संघ, रिटायर कर्मचारी संघ, एवं किसान सभा, पुलिस प्रशासन का डटकर मुकाबला करेंगे अपना आंदोलन अस्पताल से ही चलाएंगे आज हड़ताली कर्मियों को सीआईटीयू के जिला सचिव भागीरथ बेनीवाल सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव योगेश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान बनवारीलाल पब्लिक हैल्थ के प्रधान बालकिशन शर्मा बिजली बोर्ड यूनिट के सचिव सरजीत सौरोत दीना बत्रा रामजीत राणा, जगदेव ,मैकेनिकल वर्कर यूनियन के जिला उपप्रधान रमेश डागर, एनएचएम जिला प्रधान नरवीर ,जिला सचिव राजेश सेहजवाल, नरदेव डागर ,पहलाद, सीटू के जिला प्रधान श्री पाल सिंह भाटी व राज पांचाल सरोज देवी मीना वाला राजबाला बबली ममता जगबती शिक्षा वीरमति शर्मा पुनम प्रीति ने भी संबोधित किया।
5 Comments
Graham Watch Replica
The TAG Heuer watch is very beautiful, functions well; I am very pleased,excellent choice.
SMS
Thanks so much for the blog post.
เบอร์สวย
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
แผ่นกรองหน้ากากอนามัย
Thank you ever so for you article post.
ปั้มไลค์
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.