ठेका 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आगामी आठ माह तक होगा मान्य,
ठेकेदार को बोली की पचास प्रतिशत राशि मौके पर ही करवानी होगी जमा,
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 24 जुलाई :- उपमंडल अधिकारी (ना.) होडल अमरदीप सिंह ने बताया कि लघु सचिवालय होडल में कैंटीन व साईकल स्टैंड का ठेका वित्त वर्ष 2020-21 के लिए खुली बोली आगामी 29 जुलाई 2020 को प्रात: 11 बजे दिन बुधवार को लघु सचिवालय होडल स्थित एसडीएम कार्यालय में लगाई जाएगी। ठेका 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आगामी आठ माह तक मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति निश्चित समय, तिथि व स्थान पर पहुंचकर ठेके की बोली लगा सकता है। नीलामी आरंभ होने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को 40 हजार रुपये बतौर जमानत मौके पर जमा कराने होंगे। जिस व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक राशि की बोली लगाई जाएगी, ठेका उसी व्यक्ति के नाम छोड़ दिया जाएगा। जिस व्यक्ति के नाम बोली छूटेगी उसे ठेके की कुल राशि की पचास प्रतिशत धनराशि मौके पर ही जमा करवानी होगी अन्यथा जमानत की राशि सरकारी खाते में जब्त कर ली जाएगी।
किसी भी विवाद के लिए उपमण्डल अधिकारी (ना.) होडल का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। अधिकतम बोली देने वाले व्यक्ति को अपने सभी दस्तावेज एसडीएम होडल को उसी समय देने होंगे। एसडीएम होडल द्वारा अधिकतम बोलीदाता के दस्तावेजों की तसल्ली के बाद ही ठेके का कार्य आरंभ करने का अधिकार होगा। ठेके की बाकी शर्तें मौके पर ही सुना दी जाएंगी।
5 Comments
SMS
I used to be able to find good info from your blog posts.
เบอร์สวย
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
แผ่นกรองหน้ากากอนามัย
I like the valuable information you provide in your articles.
ทิชชู่เปียกแอลกอฮอล์
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
ปั้มไลค์
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.