पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 23 जुलाई :- खंड पलवल की पंचायत समिति वार्ड व 41 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के सरपंच पद महिला सरपचं व महिला पंच पद हेतु आरक्षण ड्रा व लॉट द्वारा आगामी 27 जुलाई 2020 को सांय 3 बजे उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल की अध्यक्षता में खंड कार्यालय पलवल के प्रांगण में किया जाएगा।
इसी प्रकार आगामी 27 जुलाई 2020 को प्रात: 11 बजे खंड पृथला में पंचायत समिति वार्ड में से हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 व 6 में किए गए प्रावधान के अनुरूप अनुसूचित जाति के वार्डों में से अनुसूचित जाति महिला व अनारक्षित वार्डों में से महिला के लिए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे। आरक्षण ड्रा व लॉट द्वारा 27 जुलाई 2020 को प्रात: 11 बजे उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल की अध्यक्षता में खंड कार्यालय पृथला के प्रांगण में किया जाएगा, जिसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।
इसी क्रम में खंड हसनपुर की सभी 38 पंचायतों में सरपंच व पंच पद हेतु अनुसूचित जाति व सामान्य महिला अथवा रिजर्व (एस.सी.) महिला के लिए आरक्षण का निर्धारण आगामी 28 जुलाई 2020 को एसडीएम होडल के कार्यालय में दोपहर बाद 3 बजे एसडीएम होडल द्वारा लॉट व ड्रा निकालकर किया जाएगा तथा खंड होडल की पंचायत समिति के वार्डों हेतु तथा सभी 34 पंचायतों में आगामी 28 जुलाई 2020 को एसडीएम होडल के कार्यालय में प्रात: 11 बजे सरपंच व पंच पद के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 व 6 में किए गए प्रावधान के अनुसार अनुसूचित जाति व सामान्य महिला अथवा रिजर्व (एस.सी.) महिला के लिए आरक्षण का निर्धारण एसडीएम होडल द्वारा लॉट व ड्रा निकालकर किया जाएगा।
5 Comments
SMS
I used to be able to find good info from your blog posts.
เบอร์มงคล
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
กรองหน้ากากอนามัย
Thanks so much for the blog post.
ทิชชู่เปียกแอลกอฮอล์
These are actually great ideas in concerning blogging.
ปั้มไลค์
Like!! Thank you for publishing this awesome article.