पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 23 जुलाई :- वीरवार को उपकार मंडल हसनपुर द्वारा शहीद चंद्रशेखर की जयंती के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कृष्णा इस्टेट डेवलपर्स Omaxe City पलवल के डायरेक्टर राजेश धनकड़ एवं उनके साथ आए सरकारी अस्पताल पलवल के डॉक्टर सुनील तथा जवाहर पहलवान होडल से तथा नायब तहसीलदार हसनपुर से मो० इब्राहिम के द्वारा शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया|
जिसमें डॉ प्रशांत गुप्ता अपना ब्लड बैंक पलवल की टीम द्वारा 52 unit रक्त इकट्ठा किया गया कैंप से पहले रक्त दाताओं के हाथ सैनिटाइजर किए गए सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया सभी को दूर-दूर बेड पर लिटा कर रक्तदान कराया गया तथा सभी को फ़ेस मास्क पहनना तथा हाथों को सैनिटाइजर समय-समय पर करना भीड़भाड़ वाले जगह से बचना सोशल डिस्टेंस का पालन करना एवं कई प्रकार के तरीकों से कोरोना से बचाव के तौर तरीके बताए गए|
सभी रक्त दाताओं को कृष्णा इस्टेट डेवलपर्स Palwal Omaxe City की तरफ से मोमेंटो दिए गए इस अवसर पर खजान सिंह मुख्याध्यापक उपकार उच्च विद्यालय हसनपुर, विक्रम सिंह यात्री संस्थापक उपकार मंडल, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार एवं संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें|
5 Comments
SMS
Your site is very helpful. Many thanks for sharing!
เบอร์มงคล
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
กรองหน้ากากอนามัย
Thank you ever so for you article post.
ทิชชู่เปียกแอลกอฮอล์
I like the valuable information you provide in your articles.
ปั้มไลค์
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.