पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 15 जुलाई :- उपायुक्त नरेश नरवाल एवं जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग जिला के नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम जारी किए हुए हैं। प्रतिदिन नागरिक अस्पताल में डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं।
डा. प्रवीण गोयल व डा. उर्वशी ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर एवं उमर मोहम्मद ने पलवल कोविड़ वार्ड में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। वहीं कंटेनमेंट जोन में डा. राजेश बंसल तथा डा. प्रवेश अग्रवाल ने थाई मोहल्ला, गांव मीसा, डा. शमीम, डा. राजकुमार, डॉ. कुलदीप प्रसाद, डा. हेमलता, राहुल ने गांव घुघेरा, डा. संजीव कुमार, डा. इरफान ने सोहना रोड, डा. सतीश शर्मा व डा. रामजीत ने नागरिक अस्पताल पलवल, डा. ममता और डा. सुनील सवाना ने गांव गैलपुर में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनी वटी व काढा वितरित किया।
आयुष विभाग पलवल में आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. उर्वशी ने सभी लोगों से अपील की है कि वर्षा ऋतु में सभी पानी उबाल कर पिएं। आयुर्वेदिक दिनचर्या और ऋतुचर्या का पालन करते हुए हल्का व सुपाच्य भोजन करें। चाय में तुलसी, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी का प्रयोग करें या काढ़ा बनाकर पिएं। सरकार द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखे। मुंह को साफ कपड़े या फेस मास्क से ढके।