पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 12 जुलाई :- होडल थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों के दबाब के चलते एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मृतक के पुत्र की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढी पट्टी निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ रोज पहले पटटी निवासी रवि व उसके दोनों पुत्र दीपक व नरेंद्र ने पुरानी रंजिश के चलते मेरे पिता कुमरलाल के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी।
उसने बताया कि रवि उसके दोनों पुत्र तथा पट्टी निवासी उदयपाल, ज्ञान सिंह व नरेंद्र ने मेरे पिता पर दबाब बनाकर मेरे पिता से राजीनामे पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिया और दोबारा से उन्हें देख लेने की धमकी दी। दीपक ने शिकायत में कहा कि इन्ही के डर के मेरे पिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।