पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 12 जुलाई :- रविवार को हरि ओम फिटनेस जिम गाँव सौन्ध में जैन यूथ क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 रक्त दाताओं ने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान हेतु अपनी बाहें फैला दी । इस रक्तदान शिविर में रोहित जैन ने विशेष भूमिका निभाई और उन्होंने जैन यूथ क्लब के युवाओं को प्रोत्साहित किया जिन्होंने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हरि ओम, योगेश, जीतू, अनिल, राकेश और रोहित जैन विशेष रूप से मौजूद रहे और रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया। रोहित जैन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से ज्यादा ज्यादा हो और 45 किलो से वजन ज्यादा हो वह रक्तदान कर सकता है। उन्होंने अपना ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रशांत गुप्ता का तहदिल से शुक्रिया किया जिन्होंने सौन्ध गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।