पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 09 जुलाई :- उपायुक्त नरेश नरवाल ने नई बस्ती सल्लागढ पलवल नजदीक रावत हैल्थ क्लब वार्ड नंबर-16, कृष्णा कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-17, गांव फिरोजपुर नजदीक बघेल चौपाल वार्ड नंबर-1, होडल के गांव मित्रोल तथा हथीन के गांव बहीन में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत नई बस्ती सल्लागढ पलवल नजदीक रावत हैल्थ क्लब वार्ड नंबर-16, कृष्णा कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-17, गांव फिरोजपुर नजदीक बघेल चौपाल वार्ड नंबर-1, होडल के गांव मित्रोल तथा हथीन के गांव बहीन क्षेत्र में पॉजीटिव केस मिलने पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इन क्षेत्र को पूर्णतया सेनेटाइज करने का कार्य संबंधित नगर परिषद व बीडीपीओ की ओर से किया जाएगा। एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ की निगरानी में यह कार्य होगा। निर्धारित किए गए कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्रों के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम ओवरऑल मजिस्ट्रेट होंगे।
कंटेनमेंट प्लान के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
2 Comments
asmr https://0mniartist.tumblr.com
Its not my first time to visit this site, i am browsing this web page dailly and take pleasant data from here daily.
asmr 0mniartist
asmr https://0mniartist.tumblr.com
I all the time emailed this weblog post page to all my contacts, because if like to read it next my contacts will too.
0mniartist asmr