यह मजदूरों को गुलामी व बंधुआगिरी की ओर लेकर जाएगा :- सीटू
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 09 जुलाई :- सीटू हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जयभगवान, उपाध्यक्ष सतबीर सिंह व कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीटू नेताओं ने कहा हरियाणा मंत्रिमंडल का 6 जुलाई को किया गया यह फैसला मजदूरों के लिए एक नया कहर लेकर आएगा। इसका अर्थ है कि 3 साल से ज्यादा समय के लिए किसी भी प्रकार के श्रम कानून नए उद्योगो में लागू नहीं होंगे।
सरकार ने औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की दो धाराओं 5(ए), 36 (सी) को 1000 दिन तक सस्पेंड करने को लेकर केंद्र से मंजूरी मांगी है। यह पूंजीपतियों के हित में उठाया गया कदम है। इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए व केन्द्र सरकार को किसी भी रूप में इस बारे स्वीकृति नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकडाऊन खुलने के बाद उद्योगों में 20 से लेकर 50 प्रतिशत की वेतन कटौती की जा रही है।
इसके अलावा जिस दिन काम उस दिन वेतन देने का काम किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर स्थाई मजदूरों को नौकरी से बाहर किया जा रहा है, जबरदस्ती वी.आर.एस जैसी स्कीमें मजदूरों पर थोपी जा रही है। इनके स्थानों पर कैजुएल व ठेका के तहत काम लेने की दिशा बन रही है जोकि देश के आर्थिक मंदी के हालात को और ज्यादा खराब करेगी।
सीटू जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी सचिव-भागीरथ बैनीवाल व उप-प्रधान उर्मिला रावत व गीता देवी ने कहा कि कर्मचारियों के डीए को जुलाई 2021 तक फ्रीज (बंद) करने का निर्णय गलत है। यह उस समय लिया गया है जब कोरोना महामारी का मुकाबला करने में सरकारी विभाग के कर्मचारी पहली कतारों में है। राज्य सरकार ने मजदूरों के बारे महंगाई के आंकड़े जारी नहीं किए है। हर 6 महीने में दिसंबर 2019 के आंकड़े जनवरी 2020 में जारी होने थे।
जून के आंकड़े जुलाई 2020 में जारी होने हैं। परन्तु इस बारे सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। सीटू नेताओं ने कहा कि लाकडाऊन काल के दौरान 99% मालिकों ने मजदूरों कोे वेतन का भूगतान नहीं किया।
सरकार ने 1983 PTI को बर्खास्त कर रखा है। उन्हें ड्यूटी पर लिया जाये । कर्मचारी, मजदूर विरोधी कानून वापिस लिया जाये |
हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करवाना सुनिष्चित करे व मजदूरों को बंधुआ बनाने वाले प्रस्तावों को तुरंत निरस्त करे। इसे लेकर सीटू आगामी दिनों में अन्य मजदूर-कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेगी|
2 Comments
asmr https://0mniartist.tumblr.com
You really make it appear really easy with your presentation but I find this topic to be actually one thing which I believe I might never
understand. It kind of feels too complicated
and extremely vast for me. I am looking forward for your next publish, I will try to
get the dangle of it! 0mniartist asmr
asmr https://0mniartist.tumblr.com
You actually make it seem so easy with your presentation but I find this topic
to be really something that I think I would never understand.
It seems too complex and extremely broad for me. I’m looking forward for your next
post, I will try to get the hang of it! 0mniartist asmr