मच्छर का लार्वा पाया जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया 270 घरो में चेतावनी संबंधी नोटिस
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 02 जुलाई :- सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि पलवल जिले में मच्छरों की समस्या कई सालों से चली आ रही है, जिसके कारण मलेरिया एवं डेंगू के बहुत केस निकलते रहते है, जिसका मुख्य कारण मच्छरों का ज्यादा से ज्यादा पनपना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया व डेंगू को पूरी तरह से नियंत्रित करने का लक्ष्य रखा है।
डा. ब्रह्मïदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 मे मलेरिया व डेंगू का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी मामला नही है फिर भी जिला पलवल का स्वास्थ्य विभाग मलेरिया व डेंगू को लेकर पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ अपने कार्य मे लगा हुआ है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला पलवल मे मलेरिया की जांच के लिए पिछले महीने तक 43 हजार 679 से ज्यादा बुखार के मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक भी मलेरिया का मरीज नही पाया गया है। जून के महीने को समस्त जिले में एंटी मलेरिया माह के रूप मे मनाया गया, जिसमें सभी गांवो मे आशा व एम.पी.एच.डब्ल्यू (मेल) घर-घर जाकर मलेरिया रोधी एक्टिविटीज कर रहे है,
जिसमें लोगो को मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोविड-19 के बारे में भी लोगो को सामाजिक दूरी रखने व मास्क लगाने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
जिले मे अब तक मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा घरो की जांच की गई है। मच्छर का लार्वा पाया जाने पर 270 घरो में चेतावनी संबंधी नोटिस भी दिए जा चुके है। यह तभी संभव हो सकता है जब समाज का हर एक नागरिक इस बारे में जागरूक हो कि मच्छर कहां से पैदा होते है। मच्छर कूलर के पानी, एकत्रित पानी, फ्रीज के पिछले ट्रे, पक्षियों के पानी के बर्तन, पुराने टायरो में पानी इक_ïा होने से मच्छर पैदा होते है। हम खुद अपने घर व आस-पास नजर रखे व कही पर भी पानी इक_ïा ना होने दे। रविवार का दिन हम सब ड्राई-डे के तौर पर अपने घर व आस पड़ोस में सारा पानी गिराकर और बर्तनों को सुखा दे,
जिससे की मच्छरों को पनपने का मौका ही ना मिले और उन्होंने कहा कि आज ही हम सब प्राण ले कि हर रविवार की तरह इस रविवार भी ड्राई-डे मनाए तथा हमेशा पूरी बाजू के कपडे पहने। मॉस्कीटो रिपीलेंट का प्रयोग करे और अगर किसी को भी मलेरिया व डेंगू के लक्षण नजर आते है तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे। उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर्स से भी अपील की है कि इस प्रकार के केस के लिए स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि मलेरिया व डेंगू से लडऩे के लिए जागरूकता ही एक हथियार है। उन्होंने कहा कि आइए हम सब खुद भी जागेंगे और औरों को भी जगाएंगे तथा मिलकर हम अपने गांव व शहर को मलेरिया व डेंगू से मुक्त कराएंगे।
3 Comments
asmr https://0mniartist.tumblr.com
Have you ever thought about adding a little bit more than just your
articles? I mean, what you say is valuable and all. However imagine if you added some great
pictures or video clips to give your posts more, “pop”!
Your content is excellent but with images and video clips, this website could undeniably be one of the very best in its field.
Very good blog! 0mniartist asmr
0mniartist
I think this is one of the so much vital information for me.
And i’m glad reading your article. However want to remark on some
general things, The site style is perfect, the articles is in reality excellent
: D. Excellent job, cheers asmr 0mniartist
asmr https://0mniartist.tumblr.com
Wonderful post but I was wanting to know if you could write a litte more
on this topic? I’d be very grateful if you could elaborate
a little bit further. Appreciate it! asmr 0mniartist