पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 29 जून :- कोरोना वायरस के साथ-साथ जिले के लोगों में टिड्डी दल आने का डर भी बना हुआ था पिछले 3 दिनों से हरियाणा में टिड्डी दल के प्रवेश करने की खबरों की सूचना के साथ लोगों में एक डर सा बैठ चुका हैं|
रविवार को टिड्डी दल के गुरु ग्राम और फरीदाबाद आने की जानकारी मिलने के साथ पलवल जिले के लोगों में भी टिड्डी दल को लेकर हलचल दिखाई दी हालांकि जिला प्रशासन द्वारा टिड्डी दल से निपटने की तैयारियां पहले ही कर ली गई थी बावजूद इसके किसानों को अपनी फसल के नुकसान की चिंता बनी हुई थी तो गुरु ग्राम और फरीदाबाद में रहने वाले लोगों द्वारा मिली सूचना के बाद पलवल शहर के लोग भी चिंता ग्रस्त दिखाई दिए कोरोना की तरह टिड्डी दल का डर भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाया रहा कुछ लोगों में इन्हें देखने की उत्सुकता तो कुछ को नुकसान का डर था|
इसी कड़ी में सोमवार की शाम जब टीडी दल के हसनपुर में पहुंचने की जानकारी जैसे ही किसानों को मिली वह अपने अपने खेतों पर शोर शराबा कर उन्हें भगाने की कोशिश करते नजर आए हालांकि हसनपुर में टिड्डी दल काफी ऊंचाई पर था जिसके चलते खंड में नुकसान कम होने की संभावना जताई जा रही है टिड्डी दल के बचाव दल में जुटे नायब तहसीलदार मो० इब्राहिम ने बताया कि जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट था तो किसान और क्षेत्र के लोग भी टिड्डी दल से पहले से ही सतर्क हैं जिसके चलते हसनपुर में नुकसान से बचाव हो गया उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे टिड्डीदल हसनपुर से निकल कर होडल बंचारी की तरफ चला गया|