पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 28 जून :- पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्धारा कोरोना आपदा के बीच फ्रंट वारियर्स के तौर पर डटे पुलिसकर्मियों को पलवल के उप पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह और कैम्प थाना पलवल के थानाध्यक्ष यादराम की गरिमामयी उपस्थिति में कैम्प थाना पलवल में आभार व्यक्त कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस कोरोना वायरस महामारी के बीच में भी हमारे पास पुलिस प्रशासन जैसे योद्धा हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी देश के प्रति अपनी जान न्यौछावर करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं और देश के प्रति संघर्ष करते हैं।
क्लब की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को ब्रांडेड कम्पनी के स्वास्थ्य पेय पाउडर वितरित किये गये क्योकि ये ही कोरोना की लड़ाई के असली योद्धा हैं।क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने कहा कि अब अनलॉक शुरू हो गया है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। सार्वजनिक जगह, बाजार में जाने पर मुंह पर फेस मास्क जरूर लगाए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता हैं।
पुलिस आज जनसेवा से इतिहास रच रही है। हमे अपने अधिकारियों और जवानों पर गर्व है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस आपके साथ हैं अतः सभी नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहे और सुरक्षित रहे।कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सुनील कुकरेजा, एम एल कथुरिया, राजीव डागर, अधिवक्ता हरि शंकर शर्मा, चंकी अरोरा, हिमांशु, यशपाल गोयल आदि ने विशेष योगदान दिया।
थानाध्यक्ष यादराम ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर भी नियमों का पालन करा रहे हैं । आगे भी इसी ईमानदारी और मुस्तेदी से अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे। इस अवसर पर ए एस आई फज्जर खान, संजय, जगवीर, दिनेश, रणजीत, सुमित, मंजीत आदि उपस्थित थे।