पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 25 जून :- होडल क्षेत्र को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए थाना प्रभारी मोहम्मद इलियाश ने अभियान चलाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को रोककर नशे से दूर रखने व अपन आसपास के लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा कोई भी हो वह सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को खराब करता है। नशे की लत में लोग अपने घर परिवार को भी भुल जाते है।
नशे की लत लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती है। लोगों को अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देते हुए नशे से मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आसपास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे की क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर थाना प्रभारी ने थाना परिसर में भी नशा मुक्ति के बोर्ड लगाए और कोविड-19 को देखते हुए थाना परिसर में सेनेटाइजर की मशीन भी लगाई गई।