पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 22 जून :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के निराकार्ण में पिछले तीन महीने से जुटे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, जिला प्रशासन के कई जन मानस से जुड़े जिला उद्योग केन्द्र, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम, बाल कल्याण, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला रेड क्रॉस सोसायटी, फायर सर्विस तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क आदि विभागों ने जो भूमिका निभाई है वह वाकई में कोरोना के योद्धा साबित हुए हैं।
लेकिन 1954 में स्थापित पलवल की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा ने शहर की 50 समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को योद्धाओं का भी योद्धा माना है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना रुके तन मन धन से पिछले तीन महीने सभी की सेवा में समर्पण भाव जुटे रहे। श्री वैश्य अग्रवाल सभा ने ऐसे सभी योद्धाओं को उनके घर घर जा जा कर उन्हें सम्मानित किया है तथा उन्हें बहुरंगीय प्रशस्ति एवं सम्मान पत्र भेंट किये हैं।
सभा के सचिव शैलेंदर सिंगला ने बताया की सभा ने ऐसी 50 संस्थाओं एवं समाजसेवियों के साथ साथ, 14 सरकारी अधिकारीयों तथा 15 उन राष्ट्रीय मिडिया से सबंधित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है,जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी इस कोरोना के युद्ध में अहम् भूमिका निभाई है। इन सभी की सभा ने प्रशस्ति एवं सम्मान पत्र भेंट कर होंसला अफजाई की है। वहीँ श्री वैश्य अग्रवाल सभा ने पिछले ढाई महीने तक जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं तैयार भोजन कर वितरण भी किया है।
उन्होंने बताया कि जिन संस्थाओं एवं समाज सेवियों को सम्मानित किया है उनमें प्रमुख रूप से रोटरी क्लब पलवल संस्कार, क्लीन एंड स्मार्ट, करुणामई पलवल सोसायटी, अलायंस क्लब पलवल सिटी हार्ट, भारत विकास परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पलवल, पूनम बंसल निदेशक महालक्ष्मी माल्ट प्रोडक्ट्स, राधास्वामी सतसंग व्यास श्याम सेवक परिवार 11 तारीख वाले, किरण सर्व परमार्थ ट्रस्ट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नई कॉलोनी एवं जी टी रोड पलवल,सर्व कल्याण सेवा समिति, बीके सीनियर स्कूल, जिला केमिस्ट एसोसीएसन, उपकार मंडल हसनपुर, मानव सेवा समिति पलवल, रोटरी क्लब पलवल सिटी, पलवल डोनरज क्लब, रोटी बैंक श्यामा कुञ्ज पलवल, अपना ब्लड बैंक तथा जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति, अनुभूति सेवा समिति हसनपुर,
यूथ डवलपमेंट क्लब पृथला,सखी सहेलिया संस्था,डाक्टरों की संस्था, नीमा, मंदिर श्री सीताराम ट्रस्ट पलवल,
लायंज क्लब डायमंड प्लस, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय पलवल, एबल धर्मार्थ अस्पताल बहरौला, भारत स्काउट एन्ड गाइड, लार्ड बुद्धा एजुकेसन सोसायटी, गीता भवन ट्रस्ट, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएसन,आशा किन्नर, लायंज क्लब पलवल, डायमंड प्लस, हरियाणा स्कूल एजुकेसन ऑफिसर्ज एसोसिएसन, शहीद धींगडॉ वेलफेयर सोसायटी, पलवल जल सेवा पलवल, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, पलवल, युवा वेलफेयर एसोसिएशन पलवल, पंजाबी सभा, पलवल, जाट समाज विकास समिति पलवल, सेवा समिति पलवल, श्री श्याम प्रसाद सेवा समिति, क्रिएटिव जॉन जागृति जन सेवा समिति, हिन्दूस्तान स्काउट एण्ड गाइड शामिल हैं।