पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 22 जून :- होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम रविवार देर रात गस्त दे रही थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि हसनपुर चौक पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी और उक्त युवक को हथियार सहित काबू कर लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतुस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गांव मुजेशर फरीदाबाद निवासी पवन उर्फ मोनू बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का मेडिकल करवाने उपरांत कोराना टैस्ट के लिए सैम्पल कराया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने उपरांत आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।