पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 19 जून :- कोरोना महामारी से बचाव के लिए पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने लघु सचिवालय परिसर पलवल में जिला उपायुक्त नरेश नरवाल और सी टी एम जितेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाई।
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने बताया कि ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ डीएसपी हैड क्वार्टर सुनिल कादियान, शुगर मिल पलवल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. नरेश कुमार क्लब के सदस्य और समाजसेवी शिव कुमार सिंगला, संजय सिंगला और क्लब के मुख्य संयोजक और सह संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने किया।
सुनिल कादियान ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि लघु सचिवालय में आने वाले आम नागरिक सहित सभी व्यक्ति प्रवेश करते और निकलते समय मशीन को बिना छुॅए अपने हाथों को सैनिटाइज कर कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं । क्लब के मुख्य संयोजक विकास मित्तल ने बताया कि ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाने में क्लब के सदस्य और समाजसेवी शिव कुमार सिंगला और संजय सिंगला ने विशेष योगदान किया और संस्था शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में इसी तरह की और भी मशीनें लगवायेगी। सह सयोजक अल्पना ने बताया कि ऑटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन में हाथ लगाने की जरूरत नहीं है। हाथ आगे बढ़ाते ही मशीन से सैनिटाइजर निकलने लगता है। इस मशीन के उपयोग से संक्रमण का खतरा नहीं रहता। मशीन को बगैर छुए हाथों को सैनिटाइज किया जा सकता है।
इस अवसर पर राजीव डागर, हरिशंकर शर्मा, रुद्र नारायण, विकल्प आदि उपस्थित थे।