Ved Vashistha/Editor/The News7
पंचकूला : जीवन मे सफलता आपको तभी मिल सकती है जब माता पिता के संस्कार और गुरु का आशीर्वाद आपके साथ हो यह बात जगतगुरु पंचानन्द गिरी जी महाराज ने अपने गुरु श्री श्री 1008 शिव नारायण गिरी उर्फ नेपाली बाबा जी की 13 वी बरसी पर उनके मनसा देवी मंदिर स्थित समाधि स्थल पर कही।उन्होंने कहा कि आज वो जो कुछ भी है अपने गुरु जी के आशीर्वाद के कारण है जीवन में बचपन से धार्मिक सोच रखते हुए माँ काली केे आशीर्वाद से उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया और माँ काली कि पूजा के अलाबा अपने माता पिता की पूजा की जब वे नेपाली बाबा से मिले तो उन्होंने उनको सिर्फ एक बाबा का स्थान देते हुए गुरु जी से बातचीत की नेपाली बाबा ने एक बार उन्हें बुलाया और कहा कि ब्राह्मण के घर मे जन्म लेकर माँ काली की उपासना करने के बाद भी तू बहुत हठी है और जिस हिन्दू धर्म कि सेवा के लिए जो कार्य तू कर रहा है वो आने वाले समय मे तेरे सामने आएगा नेपाली बाबा ने कहा कि मेरे डेरे पर आते हुए तुम्हे बहुत समय हो गया लेकिन तेरे मन मे में एक बाबा ही हु जिसे तू सच्चे मन से प्यार करता है उस दिन गुरु जी ने मुझे पूजा पर बिठाया और उस पूजा मी जो चमत्कार मेरी आँखों ने देखा उसे में कभी नही भूल सकता उसके बाद मेरे माता पिता ,माँ काली के बाद मेने उन्हें अपना गुरु धारण कर उनके दिए गए ज्ञान और धार्मिक शिक्षा से मैने अपने जीवन को सफल बनाया और आज भी में सभी को ये ही संदेश देता हूं कि माता पिता और गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिये और उनके द्वारा दिये गए ज्ञान को अपने जीवन के हर कदम पर याद रखना चाहिए।नेपाली बाबा कि 13 वी बरसी पर जहाँ एक और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वही दूर दराज से आये सन्त समाज के लोगो को कम्बल बाटे गए इस अवसर पर सूर्यनाथ जी महाराज, बगला पीठाधीश्वर स्वामी विश्वामित्रनन्द गिरी जी,अशोक नाथ, मनजोत गिरी जी,आशीष गिरी जी आदि सन्त मौजूद थे जिन्होंने गुरु जी के ज्ञान के विषय मे सबको अवगत करवाया
तथास्तु चेरीटेबल सोसाइटी कि राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ सरबजीत कोर, श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारक अशोक तिवारी, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ( युवा ) कि हरियाणा की प्रधान प्रीति धारा , ज्योतिषचार्य राजेश वशिष्ठ , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान यतीश शर्मा ,दैनिक न्याय सेतु समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ त्रिवेदी जी, अरुण जी, इंद्रप्रीत कौर ,समाज सेवी सुनीता एंजल कालीमाता मंदिर पटियाला से पासी जी, शिव कुमार, पंडित बलवान भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
