पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 फरवरी :- हसनपुर थाना पुलिस ने बुलेट बाइकों से पटाखा छोडने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को पटाखे छोडने वाली एक बुलेट बाइक को कब्जे में लिया है। बाइक चालक बाइक को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जप्त कर बाइक का 55 हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस के इस अभियान से पटाखे छोडने वाली बाइकों के चालकों में हडकंप मच गया है।
हसनपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि बुलेट व अन्य बडी बाइकों से पटाखा छोडकर शान्ति भंग करने वाले बाइक चालकों की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बार-बार चेताने व समझाने के बाद भी यह बाइक चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को हसनपुर के बाजार में थाने के नजदीक ही एक बुलेट बाइक चालक ने बाइक की स्पीड बढाकर पटाखे छोडने शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रूका। पुलिस ने जैसे ही बाइक का पीछा करना शुरू किया वैसे ही बाइक चालक बाइक को मौके पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने उक्त बाइक को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उस बाइक का 55 हजार रुपये का चालान किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का पटाखे छोडने वाले बाइक चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

3 Comments
vreyro linomit
The next time I learn a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I imply, I know it was my choice to learn, however I really thought youd have one thing attention-grabbing to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could repair in the event you werent too busy in search of attention.
cheap wigs
Now the hair is getting less and less. Fortunately, you can buy the hairstyle you want. It’s great, it’s the same as your own hair.
zortilonrel
Glad to be one of many visitants on this amazing site : D.