पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 17 जनवरी :- हरियाणा राज्य रैड क्रॉस की स्वेच्छिक रक्तदान सेवाओं की सब कमेटी का गठन 2020-2021 से 2022-2023 के लिए महामहिम राज्यपाल हरियाणा एवं अध्यक्ष, हरियाणा राज्य रैड क्रॉस के निर्देशन में हुआ। इस कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में रैड क्रॉस के स्वयं सेवक स्वेच्छिक रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं।
रक्तदान मुहिम को जन जन तक पहुचाने के लिए समय समय पर ऐतिहासिक फैसले लिए जा सके। इस सब-कमेटी में पलवल जिले से विनोद जिंदल, आजीवन सदस्य एवं प्रधान, जिला पलवल केमिस्ट एसोसिएशन एक सक्रिय सदस्य के रूप में 2020-2021 से 2022-2023 के लिए मनोनीत किया है। विनोद जिंदल ने रैड क्रॉस सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में 2006 से लगातार 20 रक्तदान शिविरों का आयोजन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कराया है जिनमे लगभग 4500 यूनिट रक्त इकाइयां एकत्रित कराई हैं।
उसके अलावा वर्तमान में श्री जिंदल जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के मानव कल्याणकारी कार्यों में बतौर कर्मठ स्वयं सेवक के रूप में सहयोग करते हैं। नरेश नरवाल, उपायुक्त-कम-अध्यक्ष एवं विकास कुमार, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने आप के कर कमलों से विनोद जिंदल को हरियाणा राज्य रैड क्रॉस शाखा, चंडीगढ़ द्वारा जारी सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विनोद जिंदल ने महामहिम राज्यपाल हरियाणा एवं अध्यक्ष, सुषमा गुप्ता वाईस चेयरमैन, डी.आर. शर्मा महासचिव, अनिल जोशी, सँयुक्त सचिव, हरियाणा राज्य रैड क्रॉस शाखा, चंडीगढ़, संजय सिंह, अध्यक्ष, सब कमेटी, हरियाणा राज्य रैड क्रॉस स्वेच्छिक रक्तदान सेवाएं तथा नरेश नरवाल, उपायुक्त-कम-अध्यक्ष एवं विकास कुमार, सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल का आभार व्यक्त किया और कहा कि उसे जो जिम्मेवारी सौपीं गई है उसे वह पूर्णतया निभाएंगे।

3 Comments
vreyro linomit
Your house is valueble for me. Thanks!…
zortilonrel
I’m not that much of a online reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back later on. Many thanks
sergio m
https://www.spiritualmatrix2.com
Texts about metaphysics, mediumship, reincarnation, crystals and chakras