फरीदाबाद :-एक दीपक खुशियों भरा
दीपावली का त्यौहार रौशनी का त्यौहार है जहां हम सभी अपने अपने घर को दिये से रौशन करते हैं साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों को भी अपनी खुशी में शामिल करते हैं।
इस रोशनी के त्यौहार को बदलाव हमारी कोशिश ने एक अलग तरीके से मनाने की कोशिश की, क्योंकि दीपावली के त्यौहार पर रोशनी और खुशी मनाने का हक सभी को है।
बदलाव की टीम ने आसपास काम करने वाली मजदूर महिलाओं के साथ मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाने की कोशिश की साथ ही गांव की तरह ईंट भट्ठे पर काम करने वाले परिवारों को भी त्यौहार की खुशी में शामिल किया गया।
ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव का कहना है कि दिपावली त्यौहार पर मिलने वाली खुशियों पर सभी का हक होना चाहिए फिर चाहे कोई अमीर हो या गरीब
यही कारण है कि ट्रस्ट ने महिलाओं को मिट्टी के दीपक और तेल का दान किया साथ ही सभी महिलाओं को मिठाई भी बांटी।
ट्रस्ट ने दिवाली गिफ्ट के लिए भी प्रर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधे और मिट्टी के दीपक गिफ्ट किए।
ट्रस्ट की एक कोशिश है खुशियां बांटने की और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की

2 Comments
https://wilso794.woodpecker-tr.com/a-simple-key-for-slot-machines-revealed/
Hello my friend! I want to say that this article is amazing, nice written and
come with almost all important infos. I would like to see extra posts like this .
더킹카지노
Howdy! Do you know if they make any plugins to safeguard against hackers?
I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard
on. Any tips?