पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 10 नवंबर :- मंगलवार को ग्राम पंचायत हसनपुर द्वारा रा०सी०से०स्कूल हसनपुर में दो ट्री गार्ड भेट किए | प्रिन्सिपल व स्कूल स्टाफ ने पिछले महीने जो पौधे लगाए थे उनकी सुरक्षा हेतु दो ट्री गार्ड लगाए गए | भारत स्काउट गार्ड के अध्यापक रविन्द्र सिंह, डीपी अयोध्या प्रसाद, जीतराम शास्त्री, लेक्चरार देशराज, नीरज मौर्य, व ग्रामीण राजू शर्मा, सोनू शर्मा, मौजूद रहें, स्टूडेंट व अध्यापकों ने इन पौधो के रखरखाव व पालने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली कहा इनकी सुरक्षा अपने बच्चों की तरह करने को हम संकल्प बद्ध हैं|
